पर्सोल SS 2019

पर्सोल स्प्रिंग/समर 2019 कलेक्शन

This post is also available in: English العربية 简体中文

एक सदी से ज़्यादा फ़ैशन के आसमान पर चमकने वाला सितारा रहा है पर्सोल और अपने ब्रैंड की इसी पहचान को बनाए रखता है ये उसका नया कलेक्शन…

ट्यूरिन ट्राम से एवरेस्ट अभियानों, रेगिस्तान की खोज और हॉलीवुड सितारों के लिए, पर्सोल ग्लासेस हमेशा अपने वाडे पर खरे उतरते हैं, फिर भी हमेशा नए जोश के साथ कुछ नया करते रहते हैं।

यह दृष्टिकोण नए पेटेंट के लिए कभी न खत्म होने वाली खोज में दिखाई देता है, ये नए पेटेंट इनके ऐतिहासिक पेटेंट जैसे कि मेफ्लेटो सिस्टम और तीन-नॉच वाले विक्टर ब्रिज में शामिल हो सके। ये इनोवेशन इन मॉडल्स में आराम और हल्कापन बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किये गए हैं, जिसके लिए प्रतिबद्ध होकर 2018 में फ्लेक्सिबल मेटल टेम्पल लॉन्च किये गए जो अब कई सारे मॉडल्स में अपनाए गए हैं।

पर्सोल आर्काइव्ज़ ने दोबारा लाये हुए ’80 और ’90 के दशक के स्पोर्टी मॉडल्स और साथ ही साथ 3 और 4 लेन्स मॉडल्स, और उनके हॉलीवुड के लुभावने ‘की वेस्ट मॉडल्स’ नए ज़माने के लुभावने एक्सेसरीज़ में गिना जाता है।

पर्सोल SS 2019 कलेक्शन
पर्सोल SS 2019 कलेक्शन

इस कलेक्शन में रंगों का ख़ास हाथ है। नए ग्लेन पेड पॅटर्न से समृद्ध, ब्रैंड के पुराने ख़ज़ाने से प्रेरित, पर्सोल के हवाना एसीटेट्स की ये बेहतरीन रेंज है। पर्सोल ने पहली बार इस्तेमाल की हुई डबल-लेयर प्रक्रिया से बने हुए इन शेड्स में हवाना बेस पर रंगीन पॅटर्न चढ़ाया गया है। इन कॉम्बिनेशन्स को एकदम नया स्टाइल देते हैं अपने ओरिजिनल रंगों वाले पोलर लेन्सेस जो की आइकोनिक PO649

इसकी फ़िनिशिंग पर बड़ी बारीकी से ध्यान दिया गया है: डबल-लेयर एसीटेट फ्रेम को एक अल्ट्रासाउंड तकनीक के साथ बनाया गया है और प्रोफाइल को हाथ से लैप करने की प्रक्रिया के साथ बनाया गया है, जिसमें विस्तार से ध्यान दिया गया है।

ये कलेक्शन देखने के लिए क्लिक करें।

Current Issues

India

Arabia


South East Asia

Sign Up