This post is also available in: English 简体中文
चश्मों को बोरिंग माना जाता था… पर ये तब की बात है जब आयवेअर उबाऊ होते थे। अब हर सेलिब्रिटी (और हम में से हर कोई) आयवेअर को टाई या घड़ी जैसे एक्सेसरी की तरह इस्तेमाल करता है और गज़ब की बात है कि हर अलग आयवेअर हमें अलग लुक और फ़ील देता है। पेश हैं कुछ ऐसे ऑप्शन जिनके साथ हम कुछ नया दिख सकते हैं। अलग अलग मौकों पर अलग अलग आयवेअर पहनें…
आप नींद से जागे तो बेडसाइड आयवेअर हो… फिर आपके जिम के लिए अलग आयवियर… आपको नाश्ते के साथ अख़बार पढ़ना पसंद है तो उसके लिए एक… और ऑफ़िस के लिए निकले तो ऑफ़िस आयवेअर हो… जब आप गाडी चलाएँ तो ऐसा आयवियर हो जो गाडी चलाना आसान करे… और शाम के वक़्त के लिए भी कुछ चुनिंदा आयवेअर उपलब्ध हैं।
वैसे तो हम ऐसा रोज़ नहीं करते… पर जो करते हैं या फिर जिन्हें इसका शौक है, उनका स्वागत है हमारी दुनिया में जहाँ हर मौके के लिए आयवेअर मौजूद है। यहाँ चॉइस के लिए बहुत कुछ है… डिज़ाइनर लेबल्स से नीश ब्रैंड्स और स्पेशल मटेरियल्स तक, बस आपको अपने इमैजिनेशन की उड़ान भरनी है और आपके ऑउटफिट, मौके, मूड और आयवेअर को मिक्स और मैच करना है।
आईए देखते हैं अलग अलग मौकों के लिए क्या क्या आयवेअर ऑप्शंस हो सकते हैं:
उस ऑफ़िस मीटिंग के लिए
एक अच्छा प्रोफ़ेशनल अपने पहनावे से सामने वाले पर हमेशा एक अच्छी छाप छोड़ता है। और इस पहनावे का एहम हिस्सा है आयवेअर। ऑफ़िस लुक के लिए सिंपल पर बेहद स्टाइलिश आयवेअर चाहिए। और स्टेपर का ये नया मॉडल बिल्कुल ऐसा ही है। SI-30092 नाम का ये मॉडल, फेदर लाइट यानी वज़न में हल्का है। इसकी फ़्रेम TX5 और टाइटेनियम से बनी है जिसका वज़न और मज़बूती, एसीटेट प्लास्टिक और मॉनेल मेटल के मुक़ाबले काफ़ी अच्छी है। फ़्रेम की मज़बूती के बारे में कुछ और कहने की ज़रुरत नहीं। इस मॉडल में दो कलर ऑप्शन है: एक है वॉर्म ब्राउन, ये उनके लिए जो अपने ऑफ़िस आयवेअर के लिए पारम्परिक रंग पसंद करते हैं और दूसरा है इलेक्ट्रिक पर्पल, ये उनके लिए बेहतरीन चॉइस है जो अपने ऑफ़िस में एक बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट रखना पसंद करते हैं।
इसके अलावा सिलहोएट के पास भी इस केटेगरी में कुछ बेहतरीन ऑप्शंस हैं। जैसे सिलहोएट अटेलिएर कलेक्शन, जो जोश और शान से जीने को दर्शाता है और ऑफ़िस लुक के लिए एक दिलचस्प चॉइस हो सकता है। इस कलेक्शन के मॉडल्स की ख़ूबसूरती वक़्त से बँधी हुई नहीं है और इसके अनमोल मटेरियल्स और बारीक़ कारीगरी से बनी हुई है।
दोस्तों के साथ बाहर घूमने के लिए
जब दोस्तों के साथ बाहर घूमना हो, तो कूल दिखना बहुत ज़रूरी हो जाता है और आयवेअर इसमें आपकी मदद करता है। बॉन विवा के एस्मेराल्डा और रोलैंड मॉडल्स इस केटेगरी में बेहतरीन ऑप्शंस हैं। यूरोपियन स्टाइल के रंग बिखेरते हुए चिक सिलहोएट्स, अपस्केल एसीटेट और खूबसूरत डीटेलिंग वाले ये दुर्लभ मॉडल आपकी सुंदरता में चार चाँद लगाते हैं।
एस्मेराल्डा की ये नाज़ुक और ग्लैमरस फ़्रेम स्लीक स्टेनलेस स्टील और आला दर्ज़े के ट्रांसलूसेंट एसीटेट से हाथ से बनाई गई है। हल्की-सी ऊपर की तरफ़ मुड़ी हुई ये सिलहोएट की कैट-आय स्टाइल स्त्री की सुंदरता का एहसास दिलाती है।
बॉन वीवा की नई रोलैंड ऑप्टिकल फ़्रेम नाज़ुक-मिज़ाजी लुक्सुरियस एसीटेट से हाथ से बनायी गई है जिसमें चार क्लासिक कलर ऑप्शन हैं- एंटीक क्रिस्टल, ब्लैक हॉर्न, मूनलाइट ग्रे फ़ेड और टेरा ब्राउन हॉर्न। मज़बूत पर नाज़ुक स्क्वेयर सिलहोेएट की वजह से रोलैंड बुद्धिजीवी और रचनात्मक लोगों को बेहद पसंद आता है क्यूंकि वो कैज़ुअल आउटफिट्स को हल्का सा ज़हीन बना देता है।
मर्दों के लिए बॉस में कुछ दिलचस्प मॉडल्स हैं। ब्रैंड के फ़ॉल/विंटर कलेक्शन में मर्दों के लिए नए स्पोर्टी सनग्लासेस और ऑप्टिकल फ़्रेम्स हैं जिनमें अल्ट्रा-थिन टेम्पल्स हैं जिनको हल्का महसूस कराने के लिए कार्बन फाइबर की दो परतें हैं। इसकी अल्ट्रा-लाइट बनावट और रबर के सिरे आराम का अनुभव देते हैं।
सनग्लासेस(0949/S) में कई रंग हैं जो एसीटेट और कार्बन से बनी हुई डिज़ाइन के साथ जचते हैं। रंगों में कई विकल्प है- मैट ब्लू के साथ ब्लू कार्बन टेम्पल्स और ब्लू मिरर्ड लेन्सेस(ADV)- मैट ब्लैक के साथ ब्लैक कार्बन टेम्पल्स और ग्रे सिल्वर मिरर्ड लेन्सेस-मैट डार्क हवाना के साथ ब्राउन कार्बन टेम्पल्स और ग्रे पोलार लेन्सेस।
स्टाइलिश सादगी से फैंसी फ़्लोरल तक, मॉडर्न जॉमेट्रिक्स से लेकर ओरिजिनल पैटर्न तक, कई सारे तरीके हैं जिनसे आप डट्ज़ आयवेअर के इस फ़ॉल-विंटर सीज़न के नए ट्रेन्ड्स की स्टाइल को अपनाकर वो कैज़ुअल लुक पा सकते हैं। इस कलेक्शन की वैरायटी में सीज़न के फ़ैशन और स्टाइल के साथ ग्राहक के मूड का भी ध्यान में रखा गया है।
मज़ेदार पार्टी के लिए
आयवियर का पार्टी लुक का हिस्सा न होना, ये बात पुरानी हो चुकी है। जब पार्टी लुक की बात आती है तो आज कल आयवेअर में वाक़ई कुछ दिलचस्प ऑप्शंस हैं।
कैल्विन क्लीन अपने नए आयवेअर कलेक्शन 205W39NYC में आर्किटेक्चरल सिलहोएट के साथ स्लीक, मेटल डिटेल्स और बोल्ड कलर्स दे रहा है।
ये मॉडल राफ़ साइमन में कैल्विन क्लीन के 205W39NYC आयवेअर का पदार्पण है जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार था, और जिसमें उनके नए चीफ़ क्रिएटिव ऑफ़िसर का ब्रैंड के प्रति कलात्मक और क्यूरेटोरिअल नज़रिया दर्शाया गया है। इन स्टेटमेंट पीसेज़ को नाज़ुक मटेरियल्स के साथ नेगेटिव स्पेस और कलर ब्लॉकिंग से कलात्मक रूप से बनाया गया है। इसकी हर एक अद्भुत नयी स्टाइल को कंपनी के 205 W 39 स्ट्रीट, न्यू यॉर्क सिटी के ग्लोबल हेडक्वार्टर्स में डिज़ाइन किया गया है और इटली में बनाया गया है।
एक और उम्दा उदाहरण है,बड्री का नया कलेक्शन। इसके 15 अद्भुत पीसेज़, उदयपुर की मार्बल की खदानों से हैं। हर एक फ़्रेम पत्थर की पुष्टि के आधार पर संगमरमर या ठोस ब्लॉक के एक बड़े स्लैब से बनाया जाता है। जटिल स्कैनिंग सिस्टम की सहायता से सावधानीपूर्वक चयन और विश्लेषण किया जाता है, फिर एक कॉन्वेक्स पैरेललेपाइप्ड को बनाने के लिए पत्थर को इरोड किया जाता है, जिससे प्रक्रियाओं के एक विशिष्ट अनुक्रम में प्रारंभिक आकार को बाहर निकाला जाता है। बड्री द्वारा बनाया और पेटेंट किया गया एक ख़ास फ़ाइबर इस्तेमाल होता है जो आगे की ओर और टेम्पल्स को मज़बूती के साथ हल्का भी रखता है।
इस कलेक्शन में पाँच मॉडल हैं जिनका सरफेस फ़िनिश अलग अलग है: ग्लॉसी मार्बल के लिए ‘ब्रिलांट’, मैट फ़िनिश के लिए ‘सेटा’ या छूते ही लुभाने वाला ‘टेम्पो’- छोटे हार्डवेयर के साथ मिलकर तीन शेड्स हैं: मैट ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर। ज़ाहिर है कि बड्री की नयी पेशकश, नए डिज़ाइन और कलर वैरिएंट से भरपूर है जो ग्लैमरस पार्टी लुक के लिए ही बने हैं।
तो जब आयवेअर की बात हो, हर लुक के लिए कई सारे ऑप्शन मौजूद है। अगर ज़रा सा ध्यान दें तो लोगों को अपने स्टाइल स्टेटमेंट में ग्लैमर क्वोशंट को बढ़ाने के लिए बढ़िया ऑप्शन मिल सकता है। अगले एडिशन में हम आपसे अलग अलग मौकों के लिए कुछ और दिलचस्प आयवियर की बात करेंगे। तब तक, हमसे जुड़े रहें!