This post is also available in:
आप इन्हें पसंद भी करेंगे! आप इन्हें नापसंद भी करेंगे!. पर इस ट्रेन्ड को टाल नहीं पाएँगे। कैंडल जेनर से बेला हदीद तक और बेयोंसे से लेकर मालिआ ओबामा के नए बॉयफ्रेंड तक! ये ट्रेंड हर जगह फ़ैला है।
छोटे सनग्लासेस 2018 का सबसे बड़ा और नया ट्रेन्ड है, आधे लोग इन्हें पहनकर पागल हो रहे हैं और बाकी लोग ये सोच रहे हैं की यह ट्रेन्ड शुरू क्यों हुआ। मिंडी कॉलिंग ने ट्वीट किया,”हम छोटे सनग्लासेस का पछतावा करेंगे”, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मशहूर हस्तियाँ और आम लोग दोनों इस ट्रेन्ड से नफ़रत कर रहे हैं पर इनको अभी भी ख़रीदा जा रहा है।
ये हैं क्या?
छोटे सनग्लासेस, जिन्हें स्लिमिंग शेड्स या माइक्रो-हाफ मून शेड्स भी कहा जाता है, आम आयवेअर से अलग हैं। इन्हें फ़ैशन स्टेटमेंट की तरह पहना जाता है पर ये आँखों को धूप से नहीं बचाते। इनमें माइक्रो लेंस होती है जिसकी चौड़ाई 30mm से कम और डायमीटर आम आयवेअर जितना होता है, इस वजह से छोटे सनग्लासेस नाक पर ठीक से बैठ नहीं पाते और पूरी आँख को ढक नहीं पाते।
ये ट्रेन्ड शुरू कैसे हुआ?
छोटे सनग्लासेस का ट्रेन्ड 90 के दशक से शुरू हुआ जब लोग ‘मैट्रिक्स सनग्लासेस’ पर फ़िदा हो रहे थे, कीनू रीव्ज़ और बाकी अदाकारों ने उन लाजवाब पतले सनग्लासेस का ट्रेन्ड लाया और दुनिया ने उसे तुरंत सर पर उठा लिया। अब एक लम्बे अरसे के बाद वो दोबारा ट्रेन्ड में हैं। मैट्रिक्स सनग्लासेस को पहली बार बलेनसीआगा के फॉल 2017 के शो में देखा गया। ये नहीं भूलना चाहिए कि इन सनग्लासेस का ज़िक्र “कीपिंग अप विथ कार्डयाशियन्स” एपिसोड में हुआ था जहाँ कान्ये वेस्ट ने ईमेल भेजकर किम कार्डयाशियन वेस्ट को बड़े सनग्लासेस पहनने से रोका था और ‘माइक्रो-हाफ मून ग्लासेस’ के ट्रेन्ड को अपनाने को कहा था। उस वक़्त के कैंडल जेनर फैशन वीक ने इस नए दौर के आयवेअर के लिए मूड बनाया था।
भारत में महत्त्व
भारत में हम किसी भी नए ट्रेन्ड को अपनाने में पीछे नहीं हटते। बहुत सारे ए-लिस्टेड मॉडल, ब्लॉगर, अभिनेता, अभिनेत्रियाँ सबने इन शेड्स को अपनाया। रिया कपूर और सोनम कपूर की मशहूर बहनों की जोड़ी ने इन शेड्स से चार चाँद लगा दिए। कँगना रणौत ने रेड कारपेट पर इन ट्रेन्डी सनग्लासेस को पहनकर फैशन को नया मायना दिया।
फैशन स्टेटमेंट बनाना
ये छोटे सनग्लासेस इतने लोकप्रिय हो रहे हैं कि सितारे इन्हें साल के बड़े और महत्वपूर्ण फ़ेस्टिवल्स जैसे कान मेट-गाला, रेड कारपेट, यहां तक कि मेट-गाला में भी पहनने लगे हैं। ग्लैमरस, फैशनेबल और लुभावने होने का प्रभाव सब पर पड़ता ही है।
काईली जेनर
काईली जेनर ने मेट गाला 2018 के लिए छोटे सिल्वर कैट आय सनग्लासेस पहने थे! काले कपडों के साथ सिंपल लुक और हल्का मेकअप था, पर सबको दीवाना कर देने वाली एक ही एक्सेसरी थी, सबसे हटके गोल्डन सेक्विन सनग्लासेस। वो छोटे सनग्लासेस सिर्फ़ एक्सेसरी ही नहीं थे, बल्कि, उसे ग्लैमरस चिक लुक देने के लिए काफ़ी थे।
रिहाना
जब बात आती किसी भी इवेंट में अपने ऑउटफिट से ध्यान आकर्षित करने की, तो हम रिहाना को कैसे भूल सकते हैं। कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में उसने अपने गाउन से मैच होने वाले सफ़ेद ग्लासेस पहनकर सबको चौंका दिया। इस गायिका ने अपने सुन्दर सफ़ेद डीयॉर गाउन के साथ अपने ग्लैमरस लुक में चार चाँद लगाने के लिए ये चिक रेट्रोएक्टिव आयवेअर पहना था। नाज़ुक और सफ़ेद बॉर्डर वाले ये सनग्लासेस गाउन के साथ बिलकुल प्यारे लग रहे थे।
कँगना रणौत
कँगना रणौत ने कान 2018 में पहली बार रेड कारपेट पर क़दम रखा पर हमें निराश नहीं किया। ये अभिनेत्री अपने वेगन लेदर नानुश्का ड्रेस में बहुत ही ख़ूबसूरत लग रही थी। इस खूबसूरत ड्रेस के साथ उसने ग्रेट एलान, पॉपी लिसिमन ग्लेर्स, निओस के लोकप्रिय साइको म्यूल्स और ब्लैक टोट पहना था।
माने या न माने! इन छोटे सनग्लासेस का दोबारा लौटा हुआ ट्रेन्ड फैशन की दुनिया सबको पसंद आ रहा है।