This post is also available in: English العربية 简体中文
क्रिज़ाल Sapphire® 360˚ UV: ये नेक्स्ट जेन लेन्सेस हैं जो पहनने वाले को कई सारे अनुभव देता है।
कुदरत से हमें मिला हुआ सबसे अच्छा तोहफा है दृष्टि – इस खूबसूरत दुनिया को उसकी अपनी पूरी सुंदरता में देखने से बड़ा कुछ नहीं है। अच्छी दृष्टि के लिए, 3 चीज़ें बेहद ज़रूरी हैं।
- रौशनी की अच्छी मात्रा – चीज़ों को स्पष्ट रूप से देखने के लिए काफ़ी है और दोनों, कम रौशनी और ज़्यादा रौशनी, दृष्टि की गुणवत्ता को कम करते हैं।
- पारदर्शी ओकुलर मीडिया – स्पेक्टेकल लेंस / कॉन्टेक्ट लेंस जैसे विभिन्न ऑप्टिकल इंटरफेस के माध्यम रौशनी के संचरण के लिए ज़िम्मेदार है और ओकुलर स्ट्रक्चर (कॉर्निया / लेंस / विट्रीस – आदि) ।
- आँखों से दिमाग के विज़ुअल कॉर्टेक्स में जानकारी का आसानी से जाना- असल में “देखना” इसे कहते हैं।
रौशनी हर तरफ़ है। पहले के मुक़ाबले अब रौशनी, काफ़ी मात्रा में हर जगह है
पर उसकी मात्रा, रंग और प्रकार अलग अलग हैं। रौशनी के नए स्रोत भी बढ़ते जा रहे हैं
ख़ासकर स्क्रीन्स के कारण। रौशनी के ज़रुरत से ज़्यादा(प्रकाश प्रदूषण) होने से
चश्मा पहनने वालों के लिए प्रतिबिम्ब(रिफ्लेक्शंस) बढ़ गए हैं- पीछे से, सामने से रिफ्लेक्शन, ऑप्टिकल डील्युज़न और घोस्ट इमेजेस।
एक अच्छा एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग दृष्टि में सुधार करता है, आँखों पर तनाव नहीं आने देता और आपके आयग्लासेस को ज़्यादा ख़ूबसूरत बनाता है। दृष्टि में सुधार लाने के लिए ECP और उपभोक्ता दोनों ही ARC को पसंद कर रहे हैं क्योंकि वो खरौंच, धब्बे, पानी और UV किरणों से बचाता है।
क्रिज़ाल Sapphire® 360˚ UV: एसिलॉर के नए लेन्सेस।
ARC लेन्सेस के लिए दुनियाभर में लोग क्रिज़ाल लेन्सेस को ही जानते हैं। भारत में, चश्मों के लेन्सेस में ये सबसे पसंदीदा उपभोक्ता ब्रैंड है।
क्रिज़ाल Sapphire® 360˚ UV ये नयी पीढ़ी का Crizal® कोटिंग है जो पहननेवाले को हर तरफ़ से आने वाले रौशनी के प्रतिबिम्बों(रिफ्लेक्शंस) को घटाता है। शुक्र है इस नई 360° मल्टी-एंगुलर तकनीक काजो नए कैलकुलेशन टूल्स और स्टैक के अन्दर नई नैनो-लेयर का इस्तेमाल करती है। एसिलॉर अलग अलग टार्गेट्स को संभालकर लेंस परफॉरमेंस को ऑप्टिमाइज़ कर पा रहा है। ऑप्टीमल UV प्रोटेक्शन, मल्टी-अँगुलैरिटी एंटी-रिफ्लेक्टिव परफॉरमेंस देने वाली ये मार्केट में सबसे बढ़िया एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग है। ये नए α क्राइटेरिया के साथ डिज़ाइन की गई है जो, चाहे लाइट आने की दिशा कोई भी हो, एंटी-रिफ्लेक्टिव क्षमता बताता है और इस क्षमता को -45° से +45° तक के लेटरल एंगल से नापा जाता है।
क्रिज़ाल Sapphire® 360˚ UV: लगभग अदृश्य लेन्सेस।
क्रिज़ाल Sapphire® 360˚ UV आपको लगभग अदृश्य लेन्सेस देता है जिनकी पारदर्शिता दृष्टि को आरामदायक बनाने के लिए सबसे उम्दा है। अगर इसकी तुलना स्टॅंडर्ड HMC से करें, ये दृष्टि के दुश्मनों से ज़्यादा सुरक्षा प्रदान करता है और साफ़ विज़न देता है।
AR कोटिंग लेंस पर एक हल्का सा रेसिडुअल रिफ़्लेक्शन कलर देता है। ये कोई टिंट नहीं है और ये दिखाई भी नहीं देता। आप ये रेसिडुअल रिफ़्लेक्शन देख सकते हैं- जो अक्सर हरा होता है- स्पेक्टेकल लेन्सेस को किसी रौशनी के स्रोत के नीचे रखने से लेंस सरफेस पर ये रिफ्लेक्शन दिखाई देता है।
ARC के सरफेस पर जो ये रेसिडुअल रिफ्लेक्शन दिखाई देता है, ये AR कोट में इस्तेमाल किये गए केमिकल कॉम्बिनेशन का नतीजा है। कलर की तीव्रता हर अलग कोटिंग में अलग दिख सकती है और ज़्यादा तीव्रता होने से कलर ज़्यादा दिखाई देता है और कॉस्मेटिक बेनिफिट कम हो जाते हैं।
हरे के मुक़ाबले अगर कलर नीला हो तो आँखों पर रौशनी की तीव्रता का प्रभाव कम पड़ता है। इसी तरह, रेसिडुअल रिफ़्लेक्शन में नीला रंग हरे रंग के मुक़ाबले कम तीव्र माना जाता है। क्रिज़ाल Sapphire® 360˚ UV का अधिकतम रेसिडुअल रिफ़्लेक्शन, स्पेक्ट्रम में नीले रंग के तरफ़ है, जिससे वो कम दिखाई दे।
क्रिज़ाल Sapphire® 360˚ UV के मुख्य फ़ायदे
- Vision is virtually cleared from disturbing reflections, light sheen, ghost images and backside reflections दृष्टि में परेशान करने वाले रिफ़्लेक्शन, लाइट शीन, घोस्ट इमेजेस और पीछे से आनेवाले रिफ़्लेक्शन से छुटकारा मिल जाता है।
- दृष्टि बिना किसी बाधा के और स्पष्ट हो जाती है।
- आपकी आदतें या बैठने और खड़े रहने का तरीका अब रिफ़्लेक्शन से बचने के लिए बदलना नहीं पड़ेगा ।
- बेहतर लेंस एस्थेटिक्स