ज़रा हटके

ज़रा हटके!

This post is also available in: English العربية 简体中文

‘आम’, ‘साधारण’, ‘मामूली’… अब कोई इन शब्दों से नहीं जुड़ना चाहता। आयवेअर फ़ैशन में अब नए प्रयोग हो रहे हैं और इनमें कोई आम नहीं रहना चाहता।

पिछले दशकके दौरान आयवेअर फ़ैशन में काफ़ी बदलाव आया है। लोग आयवेअर के अलग अलग आकार और रंग पहन रहे हैं जो पहले की पीढ़ी पहनना न पसंद करे। आयवेअर में डिज़ाइन और स्टाइल का विकास तब से होता आया है जब से आयवेअर एक फ़ैशन सिंबल हो गया है और अब तो लोग इसके पीछे पागल हो रहे हैं।

आयवेअर अब एक फ़ैशन क्वोशन्ट, एक स्टाइल स्टेटमेंट और व्ययक्तित्व का अभिन्न अंग बन चुका है। और जब कहीं ख़ुदकी छाप छोड़ने की बात आती है तो आयवेअर का बहुत बड़ा योगदान होता है। एक लाजवाब आयवेअर ही एक ऐसी एक्सेसरी है जो आपकी स्टाइल को जचती भी है और आपके लुक में चार चाँद लगा देता है।

अगर वो आपके लुक में एक नई अदा देता है तो फिर हम वही पुराने गोल, चौकोर और कैट-आय चश्में क्यों पहनें? और रंगों में भी वही पुराना काला, नीला या पारदर्शी क्यों चुनें? क्यों न कुछ रचनात्मक, थोड़ा और कलात्मक, ज़रा हटके, कुछ टिन्टेड पहनकर देखा जाए?!

जिन्हें फ़ैशनेबल आयवेअर पहनने में दिलचस्पी है, 2019 उनके लिए बहुत कुछ नया लाया है। जब पहननेवाले ही बिल्कुल बोल्ड और हटके चुनना चाहते हैं, तो उनकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए और कॉम्पीटीशन में बने रहने लिए, आयवेअर ब्रैंड्स बहुत कुछ नया ला रहे हैं। इन बेहद कलात्मक आयवेअर डिज़ाइन को देखकर आप में नए सीज़न में शॉपिंग करने का जोश ज़रूर भर जाएगा।

ब्लिंग

जिवेंची – GV 7136S

ग्लिट्ज़, ग्लैम और ग्लिटर कभी पुराना नहीं हो सकता। सनग्लासेस से लेकर नंबर वाले चश्मों तक, चमकीले फ़्रेम्स ही पसंद किये जाते हैं। वो आकर्षक, लुभावने और दिल जीत लेने वाले हैं। आप उन्हें पसंद करें या न करें, उनसे नज़र नहीं हटा पाएँगे। ये ग्लिटर के बादशाह धीरे धीरे, मार्केट पर और लोगों के दिलों पर छा रहे हैं।

जिवेंची का GV शावर जिवेंची के स्प्रिंग-समर 2019 के शो के रनवे पर ये सब से नायाब चीज़ थी। पोडियम ज्वेलरी लाइन की तरह,ये स्टाइल बारिश की बौछारों से प्रेरित है और बेशक़ीमती दिखनेवाले मटेरियल में बनायीं गई है जिसमें कुदरत के परिवर्तन की छवि दिखती है। जब पहनने वाला घूमता है तो इसके क्रिस्टल के फ्रिंज चेहरे पर बारिश की बूँदों की तरह घूमते हैं। ये लिमिटेड सीरीज़ में बनाये गए हैं और GV शावर साफ़ या टिन्टेड ग्रे लेन्सेस में उपलब्ध हैं जिनके अडजस्टेबल नोज़ पैड्स पहननेवाले को आराम दिलाते हैं।

जिमी चू- बी

जिमी चू, एक ऐसा ब्रैंड है जो ग्राहक को पूरा आराम, क्लास और चार्म देता है, और इसमें कुछ दिलचस्प ऑप्शन हैं। ऑड्रे और बी दोनों ही, बोल्ड और क्रिस्टल प्लेक्सीग्लास जोमेट्रिक आकार की फ़्रेम्स हैं जिनमें हाथों से स्वारोवस्की के नायाब नगीने लगाए गए हैं। बी सनग्लासेस में एक और एडिशनल फ़ीचर है – इसके टेम्पल टिप्स को ग्लैमर से भरा हुआ ‘चू’ मेटल चार्म है।

जिमी चू – डोना

डोना सनग्लासेस जोमेट्रिकल सिलहोएट में नए हैं और इनके आर्म पर शेवरॉन हार्डवेयर डिटेल है। क्लासिक ब्लैक, टॉर्टोइज़-शैल, चेरी, ग्लिटरी सिल्वर और बेबी पिंक फ़्रेम्स की ख़ूबसूरती इसके इनोवेटिव पाउडर ग्लिटर के इनले से और बढ़ जाती है। डोना, ग्लैमर और ग्रेस, स्टाइल और सोफिस्टिकेशन, क्लास और कलात्मकता को मिलाकर बनाया गया एक नायाब तोहफ़ा है।

 

बोल्ड

डीयॉर ऑब्लिक

जिन्हें बोल्ड, स्टाइलिश और रंगीन ग्लासेस पसंद हैं उनके लिए डियॉर लाया है अपनी नयी पेशकश ‘डीयॉर ऑब्लिक’ जो फैशन के दीवानों के लिए नयी एक्सेसरी है। अल्ट्रा-मॉडर्न स्टाइल की फ़्रेम और चमकीले रंग इस स्टाइल को अपनी ही एक पहचान देते हैं।

और जिन्हें अपने रंग भरे व्यक्तित्व की तरह ही सनग्लासेस भी चाहिए, उनके लिए डीयॉर ऑब्लिक’ एक लाजवाब चॉइस है।

‘डीयॉर क्रोमा 2’ भी डीयॉर कलेक्शन का एक और हीरा है। उसके लेन्स के आकार काफ़ी हटके हैं और लेन्स के ग्रेडिएंट कलर डीयॉर क्रोमा 2 को एकदम नया रूप देते हैं। इसके एकदम हटके फ़ीचर्स जैसे टॉप बार के कॉन्ट्रास्ट वाले ब्रिज का न होना, और टेम्पल्स पर बारीक डिटेलिंग के कारण ‘डीयॉर क्रोमा 2’ को फैशन के महारथियों में पहले नाम दिया जाता है।

ख़ूबसूरती

नीना मीउर – डेसरेकी आइकॉन

जहाँ शिल्प कौशल्य के साथ तकनीकी सटीकता मिल जाए, वहां कुछ ऐसी चीज़ बनती है जो अलग हो, हटके हो और बनाने वाले के दिल में एकदम जगह बना ले। नीना मीउर ऐसा ही एक ब्रैंड है जो आयवेअर को सिर्फ़ एक एक्सेसरी नहीं बल्कि कलाकृति बनाता है!

डेसरेकी, जिसका बास्क में अर्थ है पुनर्निर्माण करना। ये कलेक्शन, टेक्सचर्स और मैटेरियल्स की बारीकियों से बने हुए अलग अलग मॉडल्स का बढ़िया कलेक्शन है। इस इनोवेशन और प्रयोग करने के चलन में, डीकंसट्रक्टिविज़्म के आर्किटेक्चरल ख़ज़ाने से प्रेरित कर्व और ओवरलेज़ हैं।

डेसरेकी कलेक्शन से इनका नायाब ‘आयज़ॉर्न डेसरेकी आइकॉन’ सबसे अलग नज़र आता है। इसके अलग फ़ीचर्स, हटके डिज़ाइन और बढ़िया प्रिसिशन इसे ख़ास लोगों के लिए एक ख़ूबसूरत कलाकृति बनाती है।

नीना मीउर – नैथली बॅक्टेरिओ

नैथली ओरिजिनल बॅक्टेरिओ येलो ब्लू, इस ब्रैंड का अस्सी के दशक का दूसरा कलेक्शन है, ये उनके लिए है जो आम ज़िन्दगी नहीं जीना चाहते। ये उनके लिए है जो अपने अगल बगल सबको चौंका दे और लोग उन्हें मुड़कर देखें।

जों-फ्रांसुवा रे भी इन्हीं ब्रैंड्स में से है जिन्हें आयवेअर के नए डिज़ाइन और लुक के प्रयोग करना पसंद है। इनका इल्यूज़न-सन इसी को दर्शाता है। इसकी बेहद आकर्षक डिज़ाइन और कलात्मकता आपकी नज़र को हटने नहीं देगी।

JF Rey – इल्यूज़न

हमें 2019 में ऐसे बहुत सारे आयवेअर देखने मिलेंगे। और ये वक़्त के साथ और नए नए प्रयोग करेंगे।

Current Issues

India

Arabia


South East Asia

Sign Up